मध्य प्रदेश
सीमेंट का ट्रक रोका तो 100 बोरियों में भरा मिला नशीला पदार्थ
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है। सीमेंट की बोरियों से भरे एक ट्रक को रोककर जब जांच की गई तो 100 बोरियों में 20 क्विंटल डोडा चूरा बरामद हुआ। यह कार्रवाई नया गांव-निम्बाहेडा के बीच चेतक कंपनी के टोल प्याजा पर हुई। इसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी ये सारा माल नीमच में अपने दफ्तर लेकर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि इलाके में सीमेंट फैक्ट्री है, इसलिए यह सारा डोराचूरा सीमेंट की बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था, ताकि किसी को शक ना हो। अभी इस मामले में कितनी गिरफ्तारी हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। नारकोटिक्स टीम जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में यह सारा माल कहा से लाया गया था और कहा भेजा जा रहा था।