युवा खेल कर खिलाएँगे कमल
भाजपा युवा मोर्चा उ.प्र प्रदेश में कमल कप प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है ।प्रदेश के युवाओं में इस्स प्रतियोगिता को लेकर काफ़ी उत्साह दिख रहा है । भाजपा के बड़े पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता को लेकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया ।
सबसे पहले युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष यदुवंश जी ने स्वयं खेल कर शुभारंभ किया । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्रनाथ पांडेय जी ने खेल के माध्यम से प्रदेश में एकता एवं प्रेम का महोल लाने का निर्देश दिए ।महामंत्री निलिमा कटियार जी मंत्री अनूप जी ,आइटी सेल के प्रभारी संजय राई जी सभी ने अपनी शुभकामनायें दीं ।
इस कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश के मंत्री पुरुषार्थ सिंह जी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत श्रीवास्तव जी, रजत विकल जी ,मानस द्विवेदी जी ,अनुज सिंह जी ,मो.शारिफ हुसैन जी एवं रविश शुक्ला जी उपस्थित रहे ।