मोबाइल फोन से भी हो सकता है स्वाइन फ्लू, जानिए- कैसे फैलता है इसका संक्रमण
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लोगों को आगाह किया है। निदेशालय ने सुझाव दिया है कि मोबाइल फोन, टेलीफोन, कलम, खिलौने जैसी चीजें भी स्वाइन फ्लू का कारण बन सकती हैं, इसलिए मोबाइल, कलम आदि वस्तुएं परिवार और दोस्तों से साझा न करें। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए हाथों को साबुन से धुलें।
महानिदेशालय के अनुसार खांसी जुकाम होने पर अक्सर लोग मुंह पर हाथ रख लेते हैं। जिसके कारण वायरस हाथ से चिपक जाते हैं। हाथ से मोबाइल, टेलीफोन, कलम, दरवाजों के हैंडल सहित कुछ भी छूने पर वायरस उसके संपर्क में आ जाते हैं। उन संक्रमित चीजों को जब कोई दूसरा आदमी छूता है तो स्वाइन फ्लू के वायरस उस व्यक्ति के शरीर में चले जाते हैं।
ऐसे फैलता है संक्रमण
बात करते वक्त मोबाइल मुंह के नजदीक होता है। इस वजह से भी मोबाइल संक्रमण का माध्यम बन सकता है। मुंह, नाक व आंख छूने पर हाथ तुरंत साफ करें। महानिदेशालय ने कहा कि स्वाइन फ्लू में हल्का बुखार, खांसी, दर्द, सिर दर्द हो तो ओसेल्टामिविर दवा की जरूरत नहीं पड़ती। अगर मरीज को तेज बुखार के साथ स्वाइन फ्लू के लक्षण हो तो उसे ओसेल्टामिविर दवा देने की जरूरत पड़ती है।
यह हैं स्वाइल फ्लू के लक्षण
यदि मरीज को तेज बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी, चेस्ट में दर्द, ब्लड प्रेशर कम होने, बलगम में ब्लड आने की शिकायत हो तो स्वाइल फ्लू हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।