मध्य प्रदेश
लड़की देखने जा रहे युवक पर गिरा पेड़, फिर हुआ ये हाल
सेंधवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें उस शख्स की मौत हो गई है, जो अपने लिए लड़की देखने खंडवा जा रहा था। हादसा सेंधवा-बलवाड़ी रोड पर मोहन पड़ावा के पास हुआ। दरअसल दो चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर लड़की देखने के लिए खंडवा जा रहे थे। तभी रास्ते में सालों पुराना सूखा पेड़ उनकी बाइक पर गिर पड़ा।
हादसे में घायल दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद सुनील को निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन 26 साल के सुनील की मौत हो गई। वहीं चचेरा भाई टिंग्या राम घायल है। भाई की मौत देखकर अन्य चचेरे भाई और दोस्तों की आंखों से आंसू फूट पड़े। सबका रो-रोकर बुरा हाल है।