उत्तराखंड

ALERT! उत्तराखंड में 31 जनवरी को फिर बारिश-बर्फबारी की संभाव

जनवरी के अंत में फिर से राज्य में अच्छा हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चारों धामों में भारी हिमपात होने की संभावना है। मसूरी, चकराता, धनोल्टी समेत दो हजार की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हिमपात के आसार हैं। देहरादून और हरिद्वार में बारिश होने के आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है। ये 31 जनवरी तक उत्तराखंड पहुंचेगा। इससे देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल के तराई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी जैसे दो से ढाई सौ मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में भी 31 जनवरी को भारी हिमपात होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। हरिद्वार और यूएसनगर में उथला कोहरा छा सकता है। जिससे यातायात व्यवस्था में दिक्कत आ सकती है।

तापमान न्यूनतम अधिकतम
देहरादून 4.3 18.2
मुक्तेश्वर -2.5 07
नई टिहरी 00 07
पंतनगर 4.2 20
नैनीताल 02 13
जोशीमठ 02 13

Related Articles

Back to top button