उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सात फरवरी को विधानसभा में पेश करेगी तीसरा बजट
योगी सरकार अपना तीसरा बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में आगामी सात फरवरी को प्रस्तुत करेगी। पांच फरवरी से आरंभ हो रहे विधानमंडल सत्र का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया गया। इसके अनुसार बजट सत्र 22 फरवरी तक चलेगा। वर्ष का प्रथम सत्र होने के कारण पहले दिन पांच फरवरी को राज्यपाल रामनाईक दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
छह फरवरी से अभिभाषण पर चर्चा
प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि पांच फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधायी व अन्य कार्य निपटाए जाएंगे। छह फरवरी से अभिभाषण पर चर्चा शुरू करायी जाएगी। सात फरवरी को बजट प्रस्तुत करने के बाद अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी। आठ फरवरी शुक्रवार को भी अभिभाषण पर चर्चा होगी। नौ और दस फरवरी को सदन की बैठक नहीं होगी। 11 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा कराने के बाद बजट पर सामान्य चर्चा भी आरंभ होगी। 12, 13 व 14 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा जारी रहेगी। 16 व 17 को बैठक नहीं होगी। 15, 18, 19, 20 व 21 फरवरी को बजट अनुदानों पर चर्चा के बाद मतदान होगा। 22 फरवरी को बजट पारित किया जाएगा।