दिल्ली एनसीआर

बूंदाबांदी के बाद फिर सताएगा कोहरा और ठंड

राजधानी को हल्की बूंदाबांदी के बाद एक फिर से ठंड और कोहरा सताएगा। मौसम विभाग का अनुमान है शुक्रवार के बाद एक बार फिर से दिल्ली में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं।

दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि, जोरबाग क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हल्के ओले भी गिरे। सुबह साढ़े आठ बजे तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पर 5.0 मिमि, लोधी रोड पर 0.7 मिमि, आयानगर में 1.2 मिमि बरसात दर्ज की गई। हालांकि, दिन में दस बजे के बाद आमतौर पर बादल छंट गए और आसमान साफ हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है। इसके चलते वातावरण में बनने वाली नमी राजधानी के लोगों को कोहरा बनकर परेशान करने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार की सुबह घना कोहरा पड़ सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सात डिग्री तक रहने का अनुमान है।

वहीं, बुधवार दिन में बादलों और हवा की दिशा में बदलाव के चलते तापमान में इजाफा देखने को मिला। सफदरजंग मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। जबकि, अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा
दूसरी ओर, अपेक्षा से कम बारिश होने के चलते बुधवार को लोगों को प्रदूषण से निजात नहीं मिली। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन भर का औसत गुणवत्ता सूचकांक 352 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। हवा में पीएम 10 की मात्रा 302.8 और पीएम 2.5 की मात्रा 180.8 रही। निर्धारित मानकों की तुलना में यह तीन गुने तक ज्यादा है। हालांकि, विशेषज्ञों का अनुमान है कि रात के समय होने वाली बरसात से इसमें गिरावट आएगी।

Related Articles

Back to top button