दिल्ली एनसीआर

हमने बदली दिल्ली के स्कूलों की हालत- अरविंद केजरीवाल

आज सरकारी स्कूलों की हालत बदल गई है। पिछली सरकारों के राज में प्राइवेट स्कूलों ने आतंक मचा रखा था। आप सरकार ने दिल्ली में फीस नहीं बढ़ने दी। जनता को बढ़ी हुई फीस का 360 करोड रुपए वापिस दिलाया। यह दावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने पटेलनगर में 200 गलियों में सड़के नाली के काम के उद्घाटन कार्यक्रम में कही।

सीएम ने कहा कि पिछले 70 सालों में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने मिलकर कुल 17 हज़ार क्लास रूम बनवाने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 4 साल के अन्दर 8 हज़ार क्लास रूम बना दिए और 11 हज़ार क्लास रूम बनवाने का काम चल रहा है जो कि एक साल में पूरा हो जाएगा। कोई टैक्स नहीं बढ़ाया और दस गुना ज्यादा काम किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधतेहुए कहा कि सीसीटीवी की फाइल तीन साल से दबा रखी है। मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण में बाधा पहुंचाई गई। दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए काम कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार रोडे अटका रही है।

उन्होंने पटेलनगर में विकास कार्यों का ब्यौरा देते  हुए बताया कि 200 सड़कें/नालियां आदि बनाने के काम किए जाएंगे और यह कार्य जून 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले भी पटेल नगर विधान सभा में विकास कार्यो के तहत 7 सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। जेड-ब्लॉक रणजीत नगर में गलियां एवं नालियां बनकर तैयार हो चुकी हैं। प्रेम नगर में गली नंबर 13, 14, 15, 16 में निर्माण कार्य चल रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button