विधायकों के लिए भी पास अनिवार्य – सत्र के लिए आए 685 सवाल
विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों को भी पास जारी होंगे। विस गेट पर पास दिखाने के बाद ही विधायकों के वाहन अंदर जाने दिए जाएंगे। विधायकों के साथ आने वालों को पास दिखाने के साथ ही जांच प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट सत्र की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। स्पीकर ने बताया, इस बार विधायकों के लिए भी पास की व्यवस्था की जाएगी। विधायक अपने वाहन से जाएंगे लेकिन गेट पर उन्हें सुरक्षाकर्मियों को पास दिखाने होंगे। हालांकि विधायक के साथ वाहन में जो भी लोग होंगे, उन्हें पास के साथ ही जांच की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। विधानसभा के पिछले सत्र में कांग्रेसी विधायकों ने गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए जांच पर सवाल उठाए थे। इसे देखते हुए इस बार स्पष्ट किया गया है कि विधायकों को पास दिखाना जरूरी होगा। स्पीकर ने बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था और मीडिया को सुविधाएं देने के निर्देश दिए। बजट सत्र के दौरान सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को नौकरी में आरक्षण का लाभ देने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण)अध्यादेश लाएगी। सदन में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग संशोधन विधेयक रखे जाएंगे। राज्यपाल की ओर से लौटाया उत्तराखंड आयुर्वेद विवि संशोधन विधेयक भी पुनर्विचार के लिए रखा जाएगा।
सत्र में आए 685 सवाल
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद अग्रवाल ने बताया कि सत्र के लिए अभी तक 685 सवाल आ चुके हैं। इसमें से 635 तारांकित और अतारांकित जबकि 50 अल्पसूचित प्रश्न शामिल हैं।