विदेश
जिम्बाब्वे में सोना खदान में भरा बाढ़ का पानी, करीब 60 लोगों के मरने की आशंकाः सरकार
जिम्बाब्वे के दक्षिण-पश्चिम हरारे शहर में दो अनुपयोगी शॉफ्ट में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण शुक्रवार को कम से कम 60 अवैध सोना खनिकों के मरने की आशंका है. सरकार के एक मंत्री ने यह जानकारी दी. स्थानीय सरकार के मंत्री जुली मोया ने बताया कि मंगलवार को जिस समय बाढ़ आई, उस समय दोनों शॉफ्टों में 60-70 खनिक थे.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति एमर्सन म्नांगाग्वा ने ‘आपदा की स्थिति’ घोषित की है. जानकारी के अनुसार घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है. अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि खनन के दौरान हुई इस घटना के बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. खान में और श्रमिकों के फसे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार सोने की खदान में बाढ़ के बाद खनन का कार्य रोक दिया गया है और अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य की जांच भी की जा रही है.