दिल्ली एनसीआर

करोल बाग होटल हादसे में होटल मालिक व प्रबंधकों से होगी आमने-सामने पूछताछ

करोल बाग के होटल अर्पित अग्निकांड मामले में पुलिस ने होटल मालिक राकेश गोयल से पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड लिया है। गोयल को कतर से लौटने पर शनिवार रात को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पहले से गिरफ्तार महाप्रबंधक राजेंद्र व प्रबंधक विकास को भी अदालत में पेश किया। दोनों आरोपियों की रिमांड दो दिन बढ़ा दी गई है।

तीस हजारी अदालत के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष राकेश गोयल को पेश कर छह दिन का रिमांड मांगा गया। पुलिस ने कहा कि जिस होटल में हादसा हुआ था, उसका मालिक राकेश गोयल है। इस होटल में कई अनियमितताएं हैं और उनकी अलग-अलग विभाग जांच कर रहे हैं। इस मामले की गहराई से जांच के लिए राकेश गोयल से पूछताछ करना बेहद जरूरी है।  

अदालत के समक्ष दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में महाप्रबंधक राजेंद्र व प्रबंधक विकास से पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं। इन तीनों आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ करनी है। इसलिए इन दोनों आरोपियों का रिमांड भी बढ़ाया जाए।

पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया था। अदालत ने राजेंद्र व विकास का रिमांड रविवार को दो दिन के लिए बढ़ा दिया। वहीं राकेश से भी पूछताछ के लिए भी दो दिन का रिमांड दिया। अब तीनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।  

Related Articles

Back to top button