भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का हाथ, किया ट्वीट
पटना। भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। कीर्ति आजाद को कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के बाद उन्होंने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी।
आज सुबह कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @RahulGandhi जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई, मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर से सम्मानित किया।
कीर्ति आजाद सोमवार की सुबह दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई। कुछ ही देर में कीर्ति आजाद प्रेस को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले कीर्ति आजाद ने पुलवामा हमले के बाद अपने ट्वीट में लिखा था कि , “श्री राहुल गांधी जी से भेंट हुई।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस में मेरी ज्वाइनिंग अब 18 को होगी। शहीदों के लिए तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया।”
मालूम हो कि कीर्ति आजाद दरभंगा से सांसद हैं। वो तीन बार से दरभंगा के सांसद बनते रहे हैं। पार्टी विरोधी बयानबाजी की वजह से उनको भाजपा ने कुछ दिनों पहले ही पार्टी से निकाल दिया था, जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि वो कांग्रेस का हाथ थामेंगे। कीर्ति अपने बयानों को लेकर सुर्खियों के साथ ही विवादों में रहे हैं।