जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीरः सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना
जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। जानकारी के मुताबिक सोपोर के वारपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
बताया जाता है कि देर रात सेना को यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रात दो बजे से सेना इलाके की छानबीन कर रही थी। सुबह करीब 4 बजे पहली गोली चली। जिसके बाद से मुठभेड़ जारी है।