उत्तर प्रदेश
राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, मरुधरा में करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) राजस्थान के टोंक में विजय संक्लप रैली के लिए पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी टोंक की धरती से राजस्थान में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
पीएम मोदी यहां विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्य बीजेपी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, राजस्थान से सांसद और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर सुधांशु, संगठन महामंत्री वी.सतीश सहित राज्य के कई नेता और पदाधिकारी मंच मौजूद हैं.