देश

PM मोदी आज पूर्वांचल को देंगे ‘विकास-17’,

लोकसभा चुनाव (Lok sabha elections 2019) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ विकास योजनाओं का शिलान्यास और नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने में लगे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी रविवार (24 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजिले गोरखपुर को कई सौगातें देंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इन सौगातों का फायदा पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को मिल सकती है. आइए एक नजर में जानते हैं पीएम मोदी गोरखुपर में किन 17 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और किसका लोकार्पण रखेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका करेंगे शिलान्यास

1. पीएम मोदी गोरखपुर से किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत छोटे और मझोले किसानों के बैंक खाते में सालाना 6-6 हजार रुपए जाएंगे. रविवार से योजना की शुरुआत होते ही गोरखपुर मंडल के 2.20 लाख किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की पहली किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपए जमा किए जाएंगे.

2. गोरखपुर – कांडला एलपीजी पाइपलाइन 3100 करोड़

3. मोहदीपुर – जंगल कौड़िया फोरलेन निर्माण 288.30 करोड़

4. रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको शेड का निर्माण 66 करोड़

5. रेलवे की बाल्मीकि नगर खंड का विद्युतीकरण 123 करोड़

6. गोरखनाथ मंदिर परिसर का विकास कार्य 12.88 करोड़

7. गोरखनाथ मंदिर में संग्रहालय की स्थापना 9.37 करोड़

8. मानसरोवर ताल एवं रामलीला मैदान का जीर्णोद्धार 7 करोड़

9. गोरखपुर आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस वे 4116 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका करेगे लोकार्पण

1. गोरखपुर में 200 बंदियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण 7.68 करोड़

2. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ) 1100 करोड़.

3. पिपराइच चीनी मिल, 410 करोड़

4. मुंडेरवा चीनी मिल, 346.73 करोड़

5. मेडिकल कॉलेज में बने सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग , 69.87 करोड़

6. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का महिला छात्रावास 11.85 करोड़

7. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 50 बेड का पीजी छात्रावास 10.7 7 करोड़

8. गोरखनाथ मंदिर में लाइट एंड साउंड शो 6. 50 करोड़

ये भी पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे की डिटेल

भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से 10:05 पर दिल्ली से गोरखपुर के लिए रवावा होंगे. पीएम मोदी 11: 25 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे.
सेना के हेलीकॉप्टर से फर्टिलाइजर स्थित रैली स्थल पर पहुंचेंगे. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली किस्त जारी करेंगे.
गोरखपुर समेत पूर्वांचल को 9000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद 1.30 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.

मालूम हो कि पूर्वांचल में लोकसभा की 26 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 25 सीटें जीत थी. इस बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. इसे देखते हुए पीएम मोदी और बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती है. माना जा रहा है कि बीजेपी सपा-बसपा के जातिय समीकरण का जवाब विकास योजनाओं से दे रहे हैं.

Related Articles

Back to top button