Uncategorized

सीमा पर तनाव के चलते पाकिस्तान ने सभी एयरलाइंस के संचालन पर लगाई रोक

भारत पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने अपने अगले आदेश तक देश भर में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़नों को बंद करने का फैसला लिया है।

वहीं इससे पहले सीमा पर हुई कार्रवाई के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भारत और पाकिस्तान की वायु सीमा (एयरस्पेस) से आवाजाही से परहेज किया। कई एयरलाइंस ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया है तो वहीं कई विमानों को वापस बुला लिया था।

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के एक विमान के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के फौरन बाद और भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर बंद हुई श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़ आदि हवाईअड्डों पर नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।” हालांकि दोपहर बाद सभी एयरपोर्ट में आवाजाही फिर से शुरू हो गई थी।

Related Articles

Back to top button