खबर 50

भारत में छह मार्च को सैमसंग लॉन्च करेगा गैलेक्सी एस10 सीरीज के फोन

सैमसंग गैलेक्सी एस10 परिवार के हैंडसेट को आधिकारिक तौर पर छह मार्च को लॉन्च करने की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारतीय मार्केट में गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 प्लस और गैलेक्सी एस10ई को उतारा जाएगा। सैमसंग के इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन से बीते हफ्ते ही बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पर्दा उठाया था। भारतीय मार्केट में इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू भी हो चुकी है। बता दें कि गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये, गैलेक्सी एस10प्लस की शुरुआती दाम 73,900 रुपये और गैलेक्सी एस10ई की शुरुआती कीमत 55,900 रुपये है।  गौर करने वाली बात है कि लॉन्च इवेंट 6 मार्च को है और इन हैंडसेट की बिक्री 8 मार्च को शुरू होगी। प्री-ऑर्डर बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

सैमसंग गैलेक्सी ए10 के स्पेसिफिकेशन 
सैमसंग गैलेक्सी एस10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। हैंडसेट में 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वैसे, भारत जैसे चुनिंदा मार्केट में फोन को 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम है। पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। एक एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट पैनल पर सैमसंग गैलेक्सी एस10 में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10प्लस के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस10+ में 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसमें गैलेक्सी एस10 वाले ही प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन 8 जीबी रैम के अलावा एक 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी है। इसकाका रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 वाला ही है। लेकिन फ्रंट पैनल पर इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर Galaxy S10 वाला ही है। जुगलबंदी के लिए 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10ई के स्पेसिफिकेशन 
सैमसंग गैलेक्सी एस10ई कुछ हद तक गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ जैसा ही है। फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैट डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। लेकिन इसकी पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई है। प्रोसेसर वही है। लेकिन रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।

Related Articles

Back to top button