सरकार का बड़ा फैसला, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को अब मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब भारतीय वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बी एस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को संभावित खतरे की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दोनों सेनाओं के प्रमुखों को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद से ही पाकिस्तान के साथ आतंकवाद को लेकर तनाव कायम है.