पत्रकारों पर हमला करने वाले खनन माफियाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा
लखनऊ ।काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटौली मे चल रहे अवैध खनन को कबरेज़ करके लौट रहे पत्रकारों के उपर खनन माफिया रामबाबू कश्यप,पुतान यादव एवं उसके साथ तीन अज्ञात साथियों ने बीते शुक्रवार को करीब 5 घंटे तक पत्रकारो को बंधक बनाकर मार पीट करते रहे।मामला है काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम कटौली का जहां पर खनन माफियाँ रामबाबू कश्यप,पुतान यादव व तीन अन्य साथियों द्वारा अवैध खनन का काला कारोबार कई महीनों से किया जा रहा था है जिसको कवरेज़ करके लौट रहे पत्रकारों को एकाएक पीछे आकर खनन माफिया रामबाबू कश्यप,पुतान यादव एवं तीन साथियों ने गाली गलौज व जाती सूचक की गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया एवं पत्रकारों का मोबाइल फोन भी छीन लिया और उसमे मोबाइल फोन मे कैद सारे सबूत फोटो विडिओ डिलिट कर दिया। इसके साथ ही करीब पाँच घण्टे तक दबंगों ने दबंगई के बल पर पत्रकारों को बैठा रखा।साथ ही उक्त लोगो ने जाते जाते कहा कि अगर यहा पर घटित घटना की खबर किसी पत्रकार ने अपने समाचारपत्र के माध्यम से प्रकाशित किया तो उसे उसके घर पर जाकर गोली से मारूँगा यही नहीं खनन माफियाँओ का कहना है कि उनकी अवैध खनन की 50 लाख की साईड चल रही है जिसमें का 10 लाख रूपये शासन-प्रशासन को दिया जाता है जिसकी शिकायत पीड़ित पत्रकारों ने काकोरी थाना मे तहरीर के माध्यम से की है। काकोरी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीर धाराओ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इस संदर्भ में जब थाना प्रभारी निरीक्षक ओ पी रजक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश जारी है।