Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

यूपी की कैबिनेट बैठक कल, मीटिंग के बाद सांसद चुने गए तीनों मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

लोकसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की पहली बैठक तय हो गई है। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह बैठक लोक भवन में 28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।

प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जा चुके हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक के बाद कभी भी ये तीनों मंत्री सरकार से इस्तीफा दे सकते हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार का संकेत पहले ही कर चुके हैं। मंत्रिपरिषद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता के प्रति आभार भी व्यक्त करेगी।
मोदी सरकार को ऐतिहासिक जनादेश के साथ सत्ता में वापसी पर बधाई का प्रस्ताव भी पास हो सकता है। बैठक में स्थानांतरण नीति की समय सीमा बढ़ाने सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button