ICC CWC 2019: ‘द ओवल’ में 20 साल बाद आमने-सामने होंगे IND और AUS, जानें इस मैदान पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 20 साल बाद लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। 4 जून 1999 को खेले गए विश्व कप के उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 77 रनों से मात दी थी। 1974 से 2017 के बीच भारत ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर कुल 15 वनडे मैच खेले हैं , जिसमें 5 मैचो में उसे जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1975 से 2018 के बीच केनिंग्टन ओवल मैदान पर 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैचों में उसे जीत और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
विश्व कप में भारत पर भारी रहा है ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा
केनिंग्टन ओवल में पहला वनडे मैच 7 सितंबर 1973 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। केनिंग्टन ओवल स्टेडियम का इतिहास काफी पुराना है। यह स्टेडियम 1845 में बना था। इस मैदान की दर्शक क्षमता कुल 23500 की है। न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 398 रन बनाया है। 12 जून 2015 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने यह कारनामा किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1983 से लेकर अब तक विश्व कप में 11 बार आमने-सामने हुई हैं , जिसमें से 8 बार कंगारू टीम ने बाजी मारी है। जबकि भारतीय टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है।
ICC CRICKET WORLD CUP 2019 के सम्पूर्ण कवरेज के लिए इस LINK पर CLICK करें
आईसीसी विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
1983 – ऑस्ट्रेलिया 162 रनों से जीता
1983 – भारत 118 रनों से जीता
1987 – ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीता
1987 – भारत 56 रनों से जीता
1992 – ऑस्ट्रेलिया 1 रन से जीता
1996 – ऑस्ट्रेलिया 16 रनों से जीता
1999 – ऑस्ट्रेलिया 77 रनों से जीता
2003 – ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
2003 – ऑस्ट्रेलिया 125 रनों से जीता
2011 – भारत 5 विकेट से जीता
2015 – ऑस्ट्रेलिया 95 रनों से जीता
READ ALSO: ICC CWC 2019: धौनी पर होगी सबकी नजर, AUS के खिलाफ करते हैं दमदार प्रदर्शन