BIG B के खाने के मेन्यू में शामिल हैं इंडियन डिश के ये जायके
लखनऊ, जेएनएन। सदी के महानायक एवं बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन राजधानी में तीन दिनों से हैं। कैसरबाग के महमूदाबाद हाउस में बिग बी की गिलाबो सिताबो फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसके बाहर उनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब हैं। गोमती नगर स्थित हयात होटल बिग बी का ठिकाना है। होटल हयात में उनके लिए विशेष इंतेजाम किए गए हैं। वहीं, बच्चन साहब के खाने के मेन्यू में होटल के शेफ को खास एहतियात बरतने को कहा गया है।
मेन्यू में नहीं कोई इटेलियन फूड नहीं
दरअसल, अमिताभ बच्चन के होटल आने से पहले ही शेफ को निर्देश मिल गया था कि उनके मेन्यू में सिर्फ सादा खाना होना चाहिए। बिग बी सुबह दूध व अंडा लेते हैं। पिछले तीन दिन में उन्होंने सिर्फ सादा खाना दाल-सब्जी व चपाती ही खाया।
रात में दाल, पनीर की भुर्जी, सलाद व चपाती खाना पसंद कर रहे हैं। पिछले तीन दिन से उनकी यही डाइट चल रही है।