Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेश
अफसर पट्रोलिंग कर रोकें बरसात में खनन’
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बरसात के दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर तक खनन पट्टों से बालू और मौरंग का खनन बंद रहेगा। इस दौरान अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए शासन ने खनन के साथ राजस्व और पुलिस विभाग को संबंधित मार्गों पर लगातार पट्रोलिंग करने को कहा है। भूतत्व एवं खनन निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि इसके लिए सभी डीएम और जिला पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखे गए हैं।