शिमला में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, तीन छात्राओं समेत चार की मौत
हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी बस खाई में गिर गई है। हादसे में तीन स्कूली छात्राओं और बस ड्राइवर की मौत हो गई है, जबकि कई स्कूली बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा झांझीडी में हुआ है। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस में चेल्सी स्कूल के बच्चे ले जा रही थी। खलीनी के झांझीडी में बस हादसे का शिकार हो गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और बस में सवार बच्चों को निकाला। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है। जबकि इलाज के दौरान दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया है। कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
घायल बच्चों को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है। शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापति जंबाल ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।