देश

दिग्विजय सिंह बोले- जितने भी हिंदू आतंकी पकड़े गए सब RSS से जुड़े थे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने झाबुआ में पत्रकारों से कहा कि अभी तक जितने भी हिंदू आतंकी सामने आए हैं, सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोड्से भी कभी संघ से जुड़ा था. यह विचारधारा घृणा फैलाती है. घृणा हिंसा को बढ़ावा देती है और हिंसा फिर आतंकवाद की ओर ले जाती है.’

दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर आरएसएस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए झाबुआ में कहा, ‘जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.’  

असल में अमेरिकी एजेंसी सीआईए द्वारा बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद को उग्रवादी संगठन और आरएसएस को राष्ट्रवादी संगठन बताए जाने के बारे में एक सवाल पर दिग्विजय ने यह बात कही.

Related Articles

Back to top button