अब 17 तक रद्द रहेंगी ये सात ट्रेनें, बारिश से अटका मरम्मत का काम
झमाझम बारिश ने चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चल रहे वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत के काम में भी अड़ंगा लगा दिया है। इसे पूरा करने के लिए रेलवे ने 25 जून से रद्द चल रही गोमती सहित कई ट्रेनों का निरस्तीकरण 17 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेनें काम पूरा होने पर 12 जुलाई को बहाल होने वाली थीं।
विज्ञापन
वॉशेबुल एप्रेन की मरम्मत के काम के लिए 25 जून को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। इसमें ट्रेनों को रद्द किया गया, जबकि 64 गाड़ियों को बदले प्लेटफॉर्म से चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं, शहीद एक्सप्रेस (14673/74) और मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस (19269/70) बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा के रास्ते चलेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गोमती एक्सप्रेस (12419/20), सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस (13119/20), माल्दा-आनंद विहार एक्सप्रेस (14003/04), हरिहर एक्सप्रेस (14523/24), बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस(14307/08) लखनऊ झांसी पैसेंजर(51813/14), लखनऊ प्रयाग पैसेंजर(54253/54)