श्रीदेवी Death Case: डीजीपी के बयान पर बोनी कपूर ने दिया ये जवाब
पिछले साल 24 फरवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हो गया था। हाल ही में एक्ट्रेस की मौत पर केरल के डीजीपी ऋषिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। ऋषिराज सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में कॉलम लिखा, ‘श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था। उन्होंने ये दावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से किया है’।
इस मामले में डॉक्टर उमादथन ने अपनी बात रखी थी और कहा था- ‘कोई कितने भी नशे में हो इंसान एक फीट पानी में नहीं डूबेगा। वह तभी डूबेगा जब कोई उसके दोनों पैरों को पकड़ेगा और उसके सिर को पानी में डुबोएगा’।
ऋषिराज की इस बात पर बोनी कपूर काफी भड़क गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इन बेवकूफाना स्टोरीज पर कमेंट नहीं करना चाहता। इन कहानियों पर रिएक्ट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी कहानियां आती ही रहेंगी। ये किसी इंसान की इमैजिनेशन है और इससे ज्यादा कुछ नहीं है’।
बता दें कि कुछ समय पहले श्रीदेवी की बरसी पर बोनी कपूर और उनके परिवार ने चेन्नई में एक विशेष पूजा रखी थी। पूजा में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर भी शामिल हुई थीं।