हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, जिस होटल में लंच कर रहे थे सेना के जवान वह ढहा, 2 लोगों की मौत
सोलन में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक होटल में जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि इस होटल में सेना के जवान ठहरे हुए थे. जवान जब लंच कर रहे थे उसी दौरान होटल की इमारत ढह गई.
नई दिल्ली :
हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक होटल में जमींदोज हो गया. बताया जा रहा है कि इस होटल में सेना के जवान ठहरे हुए थे. जवान जब लंच कर रहे थे उसी दौरान होटल की इमारत ढह गई. जानकारी के मुताबिक यहां सेना के करीब 15 और 15 आम नागरिक फंसे हुए हैं, जिनको निकालने का काम जारी है. मदद के लिए एनडीआरएफ और आर्मी के हेलीकॉप्टर भेजे जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था. उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों में कथित तौर पर सेना के कुछ जवान और उनके परिवार के सदस्य हैं. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे और दोपहर का भोजन करने के लिए वहां रूके थे.
उन्होंने बताया कि जिले के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस पूरे मामले पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की अति दुःखद सूचना मिली है. इसमें 40 के करीब लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा है. अभी तक 19 लोग सुरक्षित निकाल लिए iS हैं. लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.