Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो
कुश्ती / विनेश ने लगातार दूसरा स्वर्ण जीता, दीपक पूनिया को रजत और सुमित को कांस्य
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यासर दोगू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के 53 किग्रा वेट कैटेगरी में रूस की पहलवान एकेतरीना को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। विनेश फोगाट ने पिछले हफ्ते ही स्पेन ग्रांप्री में भी गोल्ड मेडल जीता था।
विनेश के अलावा भारत के दीपक पूनिया को सिल्वर और सुमित को ब्रॉन्ज मेडल मिला। कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश ने रूस की एकेतरीना को 9-5 से हराया। वहीं, दीपक को 86 किग्रा के फाइनल में अजरबेजान के एलेक्सांद्र गोस्तिएव से 2-7 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 125 किग्रा में सुमित ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में फतीह केकीरोग्लू को हराया।