Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

राकेश झुनझुनवाला के एक झटके में डूबे 102 करोड़, संकट में यह बड़ी कंपनी!

भारत का वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को बड़ा झटका लगा है. देश के बड़े निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला  के निवेश का अंदाज ही उन्हें भारत के दूसरे इन्वेस्टर्स से अलग करता है. उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ हाउसिंग फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड  में निवेश किया था. लेकिन अब उन्हें बड़ा आर्थिक झटका लगा है.प्राइवेट ट्रेन, बढ़ सकते हैं स्टॉपेज

समय में लखनऊ से दिल्ली पहुंचा देगी देश की ये पहली प्राइवेट ट्रेन, बढ़ सक वित्तीय संकट से जूझ रही हाउसिंग फाइनेंस कंपनी  के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है. शेयर बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक DHFL में गिरावट की वजह से राकेश झुनझुनवाला को करीब 102 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है.

 

दरअसल 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही के बाद DHFL के शेयर में करीब 67.77 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जिस वजह से राकेश झुनझुनवाला को 102 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

दरअसल राकेश झुनझुनवाला जांच-परख कर निवेश करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आवासीय फाइनेंस कंपनी DHFL के 1 करोड़ शेयर खरीदे थे, इससे कंपनी का 3.19% स्टेक बनता है. शेयर बाजार के मुताबिक 29 मार्च 2019 को DHFL के एक शेयर की कीमत 150.50 रुपये तक पहुंच गई थी. उस वक्त राकेश झुनझुनवाला के 1 करोड़ शेयरों की वैल्यू 150.5 करोड़ रुपये थी.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 52 हफ्ते की लगातार गिरावट के साथ DHFL के शेयर सोमवार को 46.70 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, यानी पिछले एक साल में DHFL के शेयर 92 फीसदी तक टूटे, जबकि साल 2019 में 80.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं कंपनी का कहना है कि अब तक उसने हर दबाव को झेला और मजबूती से मुश्किलों का सामना कर रही है. सितंबर 2018 से कंपनी ने 41,800 करोड़ रुपये के लोन भी अदा किए. कंपनी को जो घाटा हुआ वह प्रोविजनिंग बढ़ने और डिस्बर्समेंट में सुस्ती आने से हुआ है.

शनिवार को कंपनी ने एक नोट में कंपनी चेयरमैन और एमडी कपिल बधावन ने कहा था कि ऐसी परिस्थितियों में अपना कारोबार जारी रखने की कंपनी की क्षमता पर संदेह पैदा हो गया है, जो बेहद चिंता की बात है. जिसका असर सोमवार को इसके शेयर पर दिखा.

बता दें, कि DHFL को बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2,223 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 134 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Related Articles

Back to top button