Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य
बाल-बाल बचे 153 यात्री, सिर्फ 5 मिनट का ईंधन
- मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट में लैंडिंग से पहले 5 मिनट का बचा था फ्यूल
- दिल्ली में खराब मौसम के बाद पहले लखनऊ और फिर प्रयागराज डायवर्ट
- प्रयागराज पहुंचने से पहले पायलटों ने दोबारा लखनऊ के लिए किया डायवर्ट
- विस्तारा ने लो विजिबिलिटी को बताया वजह, दिल्ली में रात 1.35 बजे लैंडिंग
- विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली आ रहे 153 विमान यात्रियों की जिंदगी उस वक्त खतरे में पड़ गई|
- आखिरकार जब पायलटों ने इमर्जेंसी मेसेज भेजकर विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा तो फ्यूल टैंक तकरीबन खाली था।
- पायलट तभी विमान को लखनऊ वापस ला सके, जब एटीसी ने उन्हें बताया कि लखनऊ का मौसम साफ हो चुका है|
- अच्छे मौसम और लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की मुस्तैदी की वजह से एयरक्राफ्ट किसी हादसे का शिकार होने से बच गया।
- जब विमान लखनऊ मैं लैंड हुआ तो इसके फ्यूल टैंक में 200 किलोग्राम का फ्लाइंग टाइम बचा था।