Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

ससुराल सिमर का’ फेम 14 साल के चाइल्ड एक्टर की सड़क हादसे में मौत

14 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाहरी इलाके में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ. कार में शिवलेख के साथ उनके माता-पिता और एक तीसरा शख्स भी मौजूद था. तीनों को हादसे में गंभीर चोट आई है.

रायपुर के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इस घटना को कंफर्म किया है. पुलिस के मुताबिक, ये दुर्घटना गुरुवार को दोपहर 3 बजे धारसिवा  इलाके के पास हुई. कार-ट्रक की टक्कर के बाद शिवलेख की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी मां लेखना, पिता शिवेंद्र सिंह और तीसरा शख्स नवीन सिंह घायल हैं. शिवलेख की मां की हालत नाजुक बनी हुई है.

सभी बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे, जब उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है. परिवार के करीबी ने बताया कि शिवलेख रायपुर मीडिया को इंटरव्यू देने के लिए आ रहे थे.

शिवलेख मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. उनके माता-पिता पिछले 10 सालों से मुंबई में रह रहे थे. शिवलेख ने कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया है. इनमें संकटमोचन हनुमान, बालवीर और ससुराल सिमर का शामिल हैं. शिवलेख रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे थे.

Related Articles

Back to top button