Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

इस खूंखार कुत्ते ने ढूंढा था ओसामा-बिन-लादेन को, अब फिदायीन हमलों को करेगा नाकाम

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल  ने बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के ‘खोजी’ कुत्ते को खरीदा है. यही उसी नस्ल का कुत्ता है जिसने 2011 में अमेरिकी नेवी सील की टीम को पाकिस्तान में वैश्विक आतंकी ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में मदद की थी. सीआईएसएफ ने इसे पिछले हफ्ते एक निजी ब्रीडर से खरीदा है. अब इसे इस तरह ट्रेन किया जा रहा है जिससे मेट्रो और एयरपोर्ट पर फिदायीन हमलों को नाकाम किया जा सके.

सीआईएसएफ ने इसे बेंगलुरु स्थित डॉग ट्रेनिंग सेंट्रर में 10 महीने के लिए ट्रेनिंग के लिए भेज दिया है.  अधिकारियों ने बताया कि इस बेल्जियन मालिनोइज ब्रीड के कुत्ते को खरीदने और ट्रेनिंग में एक लाख रुपये का खर्चा आया है. यह सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड का सबसे महंगा सदस्य बन गया है. हालांकि कुत्ते की नस्ल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

DMRC ने उठाया पूरा खर्चा

बता दें कि दिल्ली मेट्रो और एयरपोर्ट दोनों ही स्थानों की सिक्योरिटी सीआईएसएफ संभालती है. ऐसे में इन जगहों पर विस्फोटकों से लैस फिदायीन हमलावरों को पकड़वाने में यह कुत्ता काफी मदद करेगा. कुत्ते को खरीदने और इसकी ट्रेनिंग का खर्च दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  ने दिया है.

ओबामा की सुरक्षा जांच में भी शामिल थे ये कुत्ते
बेल्जियन मालिनोइज नस्ल के कुत्ते उस दौरान चर्चा में आए थे. जब 2011 में यूएस नेवी सील की टीम ने पाकिस्तान के एबटाबाद में अल-कायदा के संस्थापक ओसामा-बिन-लादेन को ढूंढने में मदद की थी. अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से पहले भी इस ब्रीड के कुत्ते उस विशेष टीम का हिस्सा थे, जो दिल्ली में सुरक्षा जांच के लिए आए थे.

Related Articles

Back to top button