Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

आज रिलीज हुई हैं 3 फिल्में, ऋषि कपूर-जिम्मी शेरगिल की फिल्मों पर भारी पड़ेगी द लॉयन किंग

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें हॉलीवुड मूवी द लॉयन किंग के साथ फैमिली ऑफ ठाकुरगंज और झूठा कहीं का शामिल हैं. इन तीनों मूवीज में सबसे ज्यादा चर्चा डिजनी स्टूडियो की द लॉयन किंग की हो रही है. इसकी खास वजह फिल्म के लिए शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की डबिंग है. द लॉयन किंग के लीड करेक्टर्स मुफासा और सिम्बा के लिए शाहरुख खान और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है.

द लॉयन किंग के सामने स्मॉल बजट की दो फिल्में सिनेमाघरों में हैं. जिम्मी शेरगिल, माही गिल, सौरभ शुक्ला, सुधीर पांडे, सुप्रिया पिलगांवकर लीड रोल में हैं. मूवी में दिखाया गया है कि मॉर्डन सोसायटी एक साधारण परिवार के ट्रैडिशनल वैल्यू पर क्या असर डालती है. मूवी की टीम कपिल शर्मा के शो में प्रमोशन के लिए पहुंची थी.

 

जिम्मी शेरगिल की एक और फिल्म झूठा कहीं का भी आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसमें ऋषि कपूर, मनोज जोशी और ओमकार कपूर भी अहम रोल में हैं. न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे ऋषि कपूर की इस दौरान ये पहली रिलीज है. देखना होगा कि फिल्म को ऋषि कपूर के नाम का कितना फायदा मिलता है.

माना जा रहा है कि द लॉयन किंग इन दोनों ही फिल्मों पर भारी पड़ेगी. द लॉयन किंग की दमदार कहानी को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं. ये एक फैमिली मूवी है, खासतौर पर बच्चों के बीच द लॉयन किंगा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button