Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

लखनऊः टिक-टॉक पर बना रहे थे वीडियो, तभी आ गई ट्रेन, यूं बची जान

लखनऊ के सिटी स्टेशन पर बृहस्पतिवार को उस वक्त हादसा टल गया, जब टिक-टॉक पर वीडियो बना रहे दो लड़कों के सामने ट्रेन आ गई। जीआरपी के सिपाहियों ने दोनोें को बचाकर परिवारों को सूचना दी। घरवालों के माफी मांगने पर बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया।

जीआरपी के मुताबिक चौक के नाला बेगमगंज निवासी नदीम का 15 साल का बेटा अल्फाज और रहमत का 16 साल का बेटा अजमत घरवालों को बिना बताए सिटी स्टेशन पर पहुंच गए। दोनाें प्लेटफॉर्म नंबर दो एवं तीन के अंत में लाइन के किनारे खड़े हो गए और टिक-टॉक पर वीडियो बनाने लगे, तभी अचानक ट्रेन आ गई।

इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद सिपाही गिरीश यादव, राज बहादुर ने फुर्ती दिखाते हुए दोनों को बचाया। चौकी में पूछताछ के दौरान लड़कों ने बताया कि वे टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई।

Related Articles

Back to top button