Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

अवध एक्सप्रेस ट्रेन के बंद टॉयलेट में दिखा कुछ ऐसा कि भागने लगे लोग

लखनऊ,  अवध एक्सप्रेस में एक बंद टॉयलेट के अंदर का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए।एक्सप्रेस के राजधानी के ऐशबाग स्टेशन पहुंचते ही प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों में से एक ट्रेन में चढ़ा। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसने खटखटाना शुरू कर दिया। कोई जवाब न मिलने पर उसने झांंककर देखा तो एक युवक का शव लटकता हुआ दिखाई दिया। भागते हुए जीआरपी को सूचना दी। शौचालय का दरवाजा तोड़ा और फिर लटक रहे शव को बाहर निकाला गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे खड़ी रही।

फांसी पर झूल रहा था युवक

ट्रेन 19037 अवध एक्सप्रेस बांद्रा से गोरखपुर जा रही थी। बलरामपुर निवासी मोहम्मद अली (30 वर्ष)  अपने छोटे भाई कलाम के साथ बांद्रा से गोंडा जा रहे थे। मोहम्मद अली का उपचार बलरामपुर में चल रहा था। वह दोबारा उपचार के लिए भाई के साथ आ रहा था। ट्रेन के कानपुर से छूटने के बाद मोहम्मद अली शौचालय गया था। बहुत देर तक वह बाहर नहीं निकला ट्रेन सुबह 6:40 बजे ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। यहां बाहर खड़े यात्रियों ने देखा कि शौचालय के भीतर एक युवक फांसी पर झूल रहा है।

 

इसकी सूचना बोगी के दूसरे यात्रियों को दी गई। चौकी प्रभारी बलजीत यादव ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाई है। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई कारण नहीं बता सके। बोगी के अन्य यात्रियों के भी बयान दर्ज किए गए।

Related Articles

Back to top button