दुबई में किसके साथ रहता था 2000 करोड़ का घोटालेबाज मंसूर खान
बेंगलुरु के चर्चित आईएमए पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी मंसूर खान को आज (शुक्रवार) दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. मंसूर खान को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
2000 करोड़ के घोटाले के आरोपी मंसूर खान के बारे में जानकारी मिली है कि वो दुबई अपने परिवार के साथ रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक मंसूर अपनी चौथी पत्नी और बहनोई जुनैद के साथ दुबई में रह रहा था. उसे वहां एक पॉश इलाके में भारतीय व्यापारी का संरक्षण मिला हुआ था.
मंसूर अपना बिजनेस प्लान के बारे में चर्चा करने के लिए दुबई के एक होटल में देर रात तक मीटिंग करता था. इस दौरान उसने इस बात की भी चर्चा की थी कि दुबई में उसके बिजनेस कौन संभालेगा.
मंसूर खान पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. आईएमए के अध्यक्ष मंसूर खान ने अपनी स्कीम में 14 से 18 फीसदी के भारी रिटर्न का लालच देकर हजारों निवेशक को धाखा दिया था, जिसके बाद करीब 25 हजार लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.
मंसूर खान पर आरोप है कि वह करीब 2000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर दुबई भाग गया था. पुलिस ने आईएमए जयनगर के दफ्तर में और मंसूर खान के घर में छापा मारा था. जिसमें करोड़ों रुपये की ज्वैलरी और दस्तावेज जब्त किए थे.
बता दें कि मंसूर खान ने हाल ही में एक वीडियो जारी करके भारत लौटने की जानकारी दी थी. मंसूर खान ने कहा था कि भारत छोड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती थी, लेकिन हालात ऐसे बन गए थे कि देश छोड़कर जाना पड़ा. उसने यह भी कहा था कि भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मंसूर ने कहा था कि मैं ये भी नहीं जानता कि मेरा परिवार कहा है