Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

कृष्णानगर इंस्पेक्टर का नया कारनामा

गुरुवार शाम कृष्णानगर थाने की सराफ़ा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह के सामने मानक नगर थाने में तैनात दरोगा द्वारा बुजुर्ग को बेरहमी से पिटाई के मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित बुजुर्ग के बेटे पर पुलिस बना रही है जबरन समझौते का दबाव ।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार सुबह लगभग 9 बजे बुजुर्ग के बेटे को फोन कर जबरन थाने पर बुलाया ।

थाने पहुँचे पीड़ित के बेटे को इंस्पेक्टर कृष्णानगर सफेद रंग की कार लादकर भोलाखेड़ा चौकी ले जाया गया । जहाँ आरोपी दरोगा पहले ही कुछ सिपाहियों के साथ मौजूद था ।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह व दबंग आरोपी दारोगा पीड़ित के शिकायतकर्ता बेटे पर सादे कागज पर जबरन समझौता लिखने की बात पर अड़ गए ।

पीड़ित के इनकार व घर मे बात कर समझौता करने की बात कहने पर पीड़ित के बेटे को छोड़ा गया ।

पीड़ित बुजुर्ग का अस्पताल में चल रहा है इलाज , पुलिस से भयभीत बेटा दर दर भटकने को मजबूर ।

Related Articles

Back to top button