हिमा दास को अमिताभ बच्चन-अनिल कपूर से लेकर इन बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई, खास अंदाज में की तारीफ

भारत की युवा एथलिट हिमा दास ने एक महीने के भीतर पांचवी बार गोल्ड मैडल जीतकर दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने चेक गणराज्य में हुए एक एथलीट मीट में 400 मीटर रेस में गोल्ड जीत लिया है। हिमा की इस उपलब्धि के बाद उन्हें देशभर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बॉलीवुड एक्टर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। हिमा की इस जीत को लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी जश्न मना रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर, और अर्जुन कपूरने भी ट्विटर के जरिए हिमा को उनकी इस शानदार जीत के लिए बधाई दी।
बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने लिखा,‘बधाई, बधाई, बधाई… जय हिंद… गर्व हम सबको आप पर है हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया।
तापसी पन्नू, अजय देवगन और विवेक ओबेरॉ़य ने भी उन्हें बधाई दी थी। तापसी ने लिखा था- अब वो अपनी खुद की सोने की खान खोल सकती हैं।
विवेक ओबेरॉ़य ने लिखा था- हिमा दास को लगातार चौथी बार गोल्ड मेडल जीतने की बधाई। वो भी पंद्रह दिन के अंदर। आपने सबको गर्व करने का मौका दिया है। जीतती रहो, चमकती रहो और लोगों को प्रेरणा देती रहो। जय हिंद।