Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो
सरोजनीनगर और आसपास के गांवों में 7 घंटे गुल रही बिजली

लखनऊ में सरोजनीनगर विद्युत केंद्र से गहरू पावर हाउस को विद्युत आपूर्ति करने वाली 33 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन के तार बसंतखेड़ा के पास शनिवार रात करीब 10 बजे टूट गए। इस वजह से गहरू पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।
इससे बंथरा, हरौनी, रसूलपुर, चंद्रावल और सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र सहित करीब 16 फीडरों से जुड़े 5 दर्जन से अधिक गांव में सात घंटे तक बिजली गुल रही। कर्मचारियों की मशक्कत के बाद रविवार तड़के करीब 5 बजे खराबी दूर की जा सकी। इसके बाद आपूर्ति सुचारु हो सकी।