100 नंबर से आया फोन ताेे चोरों ने बाइक काटकर फेंकी तालाब में, ऐसे हुए गिरफ्तार

लखनऊ, शातिर वाहन चोर गिरोह के सरगना के मोबाइल पर +100 लगकर आ रही एक कॉल को वह पुलिस की कॉल समझ बैठे। इसके बाद उन्होंने चोरी की गाडिय़ां कटवाकर घर के पीछे स्थित एक तालाब में फेंकवा दी। उधर, गिरोह की तलाश में फुटेज के आधार पर लगी चौक पुलिस की टीम ने सरगना को दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक और दो कटी हुई बाइक बरामद कर उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में चौक की सुपर 30 टीम को भी लगाया गया था।
सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में सरगना इमरान निवासी पैगम्बर राजा रोड मुहमूदाबाद सीतापुर, जैदुल निवासी मलिहाबाद नीबू बाग, मो. तालिब और हासिम है। इंस्पेक्टर पंकज सिंह के मुताबिक चोरी की गाडिय़ां तालिब और हासिम अपने पास रखते थे। क्योंकि दोनों ही कबाड़ का काम करते थे। तालिब के घर पर दो गाडिय़ां थी और पांच गाडिय़ां हासिम के पास।
इस बीच तालिब के पास उसका कोई रिश्तेदार दुबई से फोन कर रहा था। नंबर में आगे +100 लिखकर आ रहा था। जिससे तालिब घबरा गया उसे लगा कि पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है और उसके पास फोन कर रही है। तालिब ने अपना नंबर स्विच ऑफ कर दिया और दो गाडिय़ां काट डाली। उसके बाद घर के पीछे स्थित तालाब में फेंक दिया। उसने अपने साथियों को +100 नंबर के बारे में जानकारी दी।
कपड़ों की मैचिंग पर पकड़े गए
क्षेत्र स्थित पोस्ट ऑफिस और बैंकों के सामने से आए दिन दोपहिया वाहन चोरी हो रहे थे। एक बैंक के बाहर लगे सीसी कैमरे की फुटेज से चोर की तलाश शुरू की गई। फुटेज क्षेत्र के पान और चाय दुकानदारों को दी गई उन्हें भी पुलिस के साथ लगाया गया। पान दुकानदार की सूचना दी। क्योंकि रविवार को इमरान ने वैसे ही कपड़े पहने थे जो उसने गाड़ी चोरी के समय पहने थे। सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया। उसके बाद अन्य पकड़े गए। तालिब की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से तालाब से कटी हुई गाडिय़ां वह अन्य बाइकें बरामद की गई।