ट्रॉमा सेंटर में तैनात होंगे PMS के डॉक्टर

लखनऊ, केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में अब कैजुअल्टी की सेवाएं पीएमएस डॉक्टर संभालेंगे। यहां के लिए शासन चार डॉक्टर भेजेंगे, जबकि एक की तैनाती का आदेश जारी हो गया है।
400 से ज्यादा बेड वाले ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 200 से ज्यादा मरीजों की भर्ती होती है। अभी तक यहां रेजीडेंट डॉक्टर ही तैनात किए जाते थे। वहीं अभी तक प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के एक चिकित्सक मेडिकल ऑफिसर के तौर पर ही तैनात होते हैं। इनकी ड्यूटी के बाद सेवाएं रेजीडेंट के हवाले हो जाती हैं। वहीं कैजुअल्टी में इतनी ज्यादा संख्या में मरीजों की वजह से व्यवस्था संभालना मुश्किल होता है।
चार डॉक्टरों की है मांग
केजीएमयू प्रशासन ने चार डॉक्टरों की मांग की थी। जिसमें से एक चिकित्सक मिल गया है, जबकि तीन के जल्द ही आने की संभावना है। फिलहाल उन्नाव की पाटन सीएचसी से डॉ. समीर कुमार को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।