Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

निर्भया के दोषी की तस्वीर को पंजाब में ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया, DCW हुआ सख्त

नई दिल्ली/पंजाब, निर्भया की मां ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग से शिकायत कर बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में निर्भया के कातिल की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक होर्डिंग में लगी है। उसे ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर 29 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।

दोषी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित की गई मौत की सजा देने की जगह सरकारी संस्थान उसका महिमा मंडन कर रहे हैं। जिस दोषी की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के होर्डिंग में लगी दिख रही थी, उसने वर्ष 2012 में निर्भया के साथ दरिंदगी की थी। निर्भया की मां ने अपना दर्द बयां किया है। चुनाव आयोग को इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

गौरतलब है कि पंजाब चुनाव आयोग ने होशियारपुर जिले में अपने चुनाव जागरूकता अभियान में जिस पोस्टर का इस्तेमाल किया उससे खासा बवाल मचा हुआ है। दरअसल, विवाद इस पोस्टर लगी तस्वीर को लेकर है जिसमें तीन लोगों के साथ निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के दोषी मुकेश सिंह की भी फोटो को जगह दी गई है।

उधर, इस पोस्टर पर पंजाब के मंत्री का कहना है कि यह मामला गलत पहचान का है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

Related Articles

Back to top button