मालदीव से लौटते ही गर्ल गैंग के साथ डिनर करने गईं मलाइका, साथ में सोहेल की पत्नी भी आईं नजर

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से अपने गर्ल गैंग के साथ नजर आईं। मलाइका हाल ही में मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं तो वहीं करिश्मा भी लंदन से वकेशन मनाकर मुंबई लौट आई हैं। मुंबई लौटने के बाद मलाइका ने गर्ल गैंग के साथ मस्ती की। मलाइका ने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। खास बात है कि करीना इस तस्वीर से नदारद है जिसके पीछे की वजह उनकी फिल्म की शूटिंग है जो कि इस वक्त लंदन में चल रही है।
गर्ल गैंग की मस्ती की तस्वीरों को मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा- ‘सभी लड़कियां शहर में वापस लौट आई हैं। ‘इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा के अलावा करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा नजर आ रही हैं। खास बात है कि इस मौके पर अमृता अरोड़ा की ड्रेस और करिश्मा के टॉप का प्रिंट एक जैसा ही था।
इन दोनों एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का फ्लोरल पहन रहा था। तो वहीं मलाइका सफेद रंग की ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं। यह पांचों सेलिब्रिटी डिनर के लिए बाहर गई थी जिसके बाद इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की। मलाइका हाल ही में अपने एक किस्से की वजह से चर्चा में रहीं। दरअसल, करीना कपूर इन दिनों लंदन में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच करिश्मा के बाद अब डांस रियलिटी शो पर कुछ वक्त के लिए मलाइका नजर आएंगी।
इसी सिलसिले में मलाइका डीआईडी (Dance Indian Dance) की शूटिंग करने सेट पर पहुंचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा फिल्म ‘दिल से’ के मशहूर गाने छइयां-छइयां पर ठुमके भी लगाएंगी। डांस करने के साथ मलाइका शो में इस गाने की शूटिंग के एक्सपीरियंस को भी शेयर करेंगी। शो के दौरान की कुछ तस्वीरें भी मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
मुंबई मिरर के मुताबिक सेट पर मलाइका ने बताया कि ‘दिल से’ के डायरेक्टर मणि रत्नम, संतोष सिवन और शाहरुख खान के सामने मैंने खुद को बहुत छोटा महसूस किया। लेकिन टीम ने उन लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया कि मैंने शूटिंग के दौरान अपनी फैमिली को मिस नहीं किया।’ ट्रेन पर शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए मलाइका ने बताया कि उस दौरान मेरी कमर पर रस्सी बांधी थी और उसका दूसरा कोना ट्रेन से बांधा गया था। जब मैंने रस्सी हटाई तो मेरी कमर रस्सी से बुरी तरह कट गई थी और और खून निकलने लगा। इसके बाद वहां मेरा बहुत ख्याल रखा गया।