लखनऊः पार्किंग के फव्वारे में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
लखनऊ में हजरतगंज के मल्टीलेवल पार्किंग के मुख्य द्वार पर बने फव्वारे में बृहस्पतिवार सुबह 40 साल के युवक का खून से लथपथ शव मिला। शव फव्वारे में औंधे मुंह पानी में पड़ा था। फव्वारा पुलिस चौकी के ठीक सामने है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। देर शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक राधारमण सिंह के मुताबिक, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के सामने और उत्तरी पुलिस चौकी के बगल में फव्वारे के गोल चक्कर में सुबह एक युवक का शव पड़ा था।
पानी में औंधे मुंह शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज शशिकांत कनौजिया, सिपाही विक्रांत तेवतिया और अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे। पुलिसकर्मी युवक का शव सिविल लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।
इंस्पेक्टर के मुताबिक, युवक सफेद-पीले रंग की टीशर्ट व नीले रंग का लोवर पहने था। मौके पर काले रंग की चप्पल पड़ी थी। वहीं, गोल चक्कर में पानी की बोतल पड़ी थी।