पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों का इंटरसिटी एक्सप्रेस पर कब्जा, जमकर हंगामा
पुलिस परीक्षा में भाग लेने के लिए गोरखपुर पहुंचे अभ्यर्थियों ने सोमवार को गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर कब्जा जमा लिया। बोगियों में जगह नहीं मिली तो दर्जनों अभ्यर्थी ट्रेन की इंजन पर चढ़ गए। कुछ जान जोखिम में डालकर पायदान पर लटक गए। इस दौरान भगदड़ मच गई। दूसरे यात्री तो ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाए। वे वापस घर लौट गए। पूरी ट्रेन अभ्यर्थियों के कब्जे में आ गई। परीक्षा देने गोरखपुर पहुंचे गाजीपुर, मऊ, बलिया और आजमगढ़ जाने वाले सैकड़ों अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों इंटरसिटी ट्रेन का इंतजार भी करना पड़ा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा भी किया।
15103 नंबर की गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी शाम चार की जगह 6.30 बजे रवाना हुई तो रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी पकडऩे के लिए रेलवे स्टेशन पर जुटने लगे। तीन बजे तक स्टेशन पर सैकड़ों अभ्यर्थियों की भीड़ जुट गई। घोषणा के अनुसार, अभ्यर्थी प्लेटफार्म नंबर 3/4 पर जमा हो गए। निर्धारित समय चार बजे तक जब ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं पहुंची तो उनके सब्र का बांध टूट गया। स्टेशन पर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मामले को शांत कराया। अभ्यर्थियों की भीड़ के बावजूद वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी को लेकर रेलवे प्रशासन भी उदासीन बना रहा। अफरातफरी के बीच कुछ समय के लिए भगदड़ मच गई। रेलवे सुरक्षा बलों को लाठियां भांजनी पड़ी। इसके बाद भी आधे अभ्यर्थी ही ट्रेन में चढ़ पाए, बाकी प्लेटफार्म पर ही छूट गए।