लविवि के आर्ट्स डिपार्टमेंट में शुरू होंगे लैंग्वेज कोर्स
लखनऊ, लविवि के आर्ट्स डिपार्टमेंट के विभिन्न विषयों में लैंग्वेज कोर्स शुरू होंगे। यह निर्णय विभाग के फैकेल्टी बोर्ड की बैठक में लिया गया।
डीन आर्ट्स प्रो.पीसी मिश्र ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत और अरबी जैसे कोर्स में लैंग्वेज के विषय शुरू होंगे। यह सभी कोर्स प्रोफियंसी और सर्टिफिकेट कोर्स पर आधारित होंगे। इसमें चाइनीज, पाली, रशियन सहित एक दर्जन लैंग्वेज कोर्स शुरू होंगे। बैठक में बीए दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में भी मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।
इसी आधार पर साइकॉल्जी, जॉग्रफी, होमसाइंस, च्योर्तिविज्ञान और मिलेट्री साइंस के सिलेबस को तैयार किया गया है। विवि में सेमेस्टर सिस्टम लागू है, लेकिन इन कोर्सेज में एमसीक्यू की व्यवस्था लागू नहीं है। इसलिए फैकल्टी बोर्ड की बैठक में इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर में अब एक पेपर थ्योरी और एक पेपर प्रैक्टिकल का होगा। अभी तक प्रैक्टिकल दूसरे, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर में रखा गया था पर दूसरे विभागों ने प्रैक्टिकल इवेन सेमेस्टर में कर दिया है।