वसीम रिजवी समेत दो बतौर अभियुक्त तलब
लखनऊ, जुलाई 2014 में शहीद स्मारक के पास भीड़ के उपद्रव में हुई सैयद मेहंदी की हत्या के मामले में कोर्ट ने पुलिस द्वारा शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी एवं जिया अब्बास को क्लीन चिट देने वाली अंतिम रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने पूरे वसीम रिजवी और जिया अब्बास को बतौर अभियुक्त 19 अगस्त को अदालत में तलब किया है।
अदालत के समक्ष पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को वादी कल्वे जव्बाद ने चुनौती दी थी, जिसमें कहा गया है कि 25 जुलाई 2014 को वह जुमे की नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्वक जुलूस के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी शहीद स्मारक के पास उन्हें पुलिस ने रोक लिया। इसी बीच वसीम रिजवी एवं उनके साथी आ गए एवं उत्पात मचाने लगे। बवाल बढ़ने लगा पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई। उपद्रव में सैय्यद मेंहदी की मृत्यु हो गई।