Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

राज्यपाल से मिलने के बाद बोले बीएस येदियुरप्पा- आज ही मुख्यमंत्री के रूप में लूंगा शपथ

कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मैं राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा, निवेदन करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण की इजाजत दे दें. सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक शपथ ग्रहण करा सकते हैं. फिलहाल इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया। कुमार के इस कदम से कांग्रेस-जदएस गठबंधन गिरने के दो दिन बाद राज्य में नई सरकार के गठन पर अनिश्चितता और बढ़ गई है. कुमार ने फैसला किया कि तीनों विधायकों के इस्तीफे ‘‘स्वैच्छिक एवं स्वाभाविक नहीं हैं” और इसलिए उन्हें 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक तत्काल प्रभाव से दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिया. अपना फैसला सुनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शेष 14 मामलों पर फैसला करेंगे. स्पीकर ने कहा कि वह ‘‘अगले कुछ दिन में” 14 अन्य विधायकों के संबंध में उनके पास लंबित इस्तीफे और अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला करेंगे.

बीएस येदियुरप्पा आज शाम 6 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. बीजेपी कर्नाटक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी गई जानकारी.

मैं राज्यपाल से मिलने जा रहा हूं, सरकार बनाने का दावा पेश करूंगा, निवेदन करूंगा कि आज ही शपथ ग्रहण की इजाजत दे दें : बीएस येदियुरप्पा

Related Articles

Back to top button