Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

4 साल का हुआ B.Ed कोर्स, 12वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, हुए ये बदलाव

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि इस साल B.Ed के लिए चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा.पोखरियाल ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल में सवाल के जवाब में कहा कि “चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. और एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

आपको बता दें, अध्यापक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज के लिए नोटिफिकेशन जारी करने के बाद शिक्षण संस्थाओं से इस कोर्स के संचालन के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं. जो भी संस्थाएं आवेदन करेंगी, वह इसी सत्र से यह कोर्स शुरू कर सकेंगी.

अध्यापकों के प्रशिक्षण से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में निशंक ने बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत 2015 तक सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित करने का प्रावधान था. इस अवधि में लगभग सात लाख अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया. लेकिन अभी भी अप्रशिक्षित अध्यापकों की संख्या काफी अधिक होने के कारण कानून में संशोधन कर प्रशिक्षण देने की अवधि 31 अक्तूबर 2019 कर दी गई है.

उन्होंने स्पष्ट किया सभी अध्यापकों के लिए ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है. देश में शिक्षण प्रशिक्षण के लिए 19,542 संस्थाएं कार्यरत हैं जिनमें 25,826 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं और इनमें 15 लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. आपको बता दें, पहले बीएड कोर्स एक साल का था जिसे बदलकर 2 साल का कर दिया गया था. लेकिन अब इस कोर्स में फिर से बदलाव किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button